धामपुर: नहटौर में चांदपुर चुंगी के पास घर में घुसे रसैल वाइपर प्रजाति के सर्प को रेस्क्यू कर पकड़ा गया
नहटौर में चांदपुर चुंगी के पास आनंद सैनी के घर में एक सर्प दिखाई दिया।सर्प मित्र बी भास्कर ने बुधवार की सांय करीब पांच बजे जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू करते हुए सर्प को पकड़ लिया गया।यह रसैल वाइपर प्रजाति का सर्प था।यह जहरीला होता है।इसके काटने से सड़ना गलना शुरू हो जाता है।