पोहरी: पोहरी वन परिक्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई और शिकार की तैयारी करते दो आरोपी गिरफ्तार
Pohri, Shivpuri | Sep 21, 2025 वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रुति राठौड़ के मार्गदर्शन में गतदिवस वन परिक्षेत्र पोहरी की बीट इन्दुर्खी में गश्ती के दौरान वन अमले को कुल्हाड़ी की आवाज सुनाई दी मौके पर पहुंचने पर दो व्यक्तियों को सागौन वृक्ष काटते हुए पकड़ा गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हरिसिंह पुत्र बाबू आदिवासी एवं रामचरण पुत्र श्याम आदिवासी, निवासी ग्राम तेलनी को रविवार शाम 4 बजे जेल भेज दिया।