पलवल: पलवल के हथीन में मोबिक्विक ऐप से पेट्रोल पंप संचालक को ₹6 लाख का चूना लगा
Palwal, Palwal | Sep 17, 2025 पलवल के कस्बा हथीन में मोबिक्विक एप के माध्यम से पेट्रोल पंप संचालक को लगाया 6 लाख का चूना। मोबिक्विक ऐप में अनाधिकृत तरीके से आए पैसों से खरीदा 6 लाख रुपए का पेट्रोल डीजल।ट्रैक्टर ट्रॉलियों में ड्रम रखकर करीब 6 लाख का पेट्रोल डीजल भरवा ले गए ठग।पेट्रोल पंप संचालक ने 6 आरोपियों की पहचान की जिनके सभी लोग हथीन के आसपास के गांवों के है ठग।अब पेट्रोल पंप संचालक