गोंडा: SCPM नर्सिंग कॉलेज में छात्रा की मौत के मामले में पुलिस मृतिका के मोबाइल से सुसाइड के कारणों का लगा रही है पता
Gonda, Gonda | Dec 3, 2025 SCPM नर्सिंग कॉलेज में छात्रा की गर्ल्स हॉस्टल में मौत के प्रकरण में पुलिस मृतिका छात्रा के मोबाइल से सुसाइड के कारणों का पता लग रही है कि आखिरकार छात्रा ने किस परिस्थितियों में सुसाइड किया है, फिलहाल पिता ने हत्या का आरोप लगाया है,लेकिन PM रिपोर्ट में सुसाइड मौत का कारण बतायाजा रहा है,SHO नेबुधवार सुबह 8 बजे बताया कि मामले मेंहर पहलू की जांच की जा रही है।