बायफ संस्था बहेरा पंचायत के किसानों के लिए वरदान देवकी महतोआज दिनांक 7 जनवरी 2026 को सी सी एल संचालित बायफ संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत बहेरा के ग्रामीणों को मांझी टोला ,झरना टोला सहित कुल 16 लाभुकों को बायफ संस्था की ओर से प्रत्येक लाभुक को 50 केजी खाद, सरसों 2 केजी, मटर 1 केजी,स्प्रे मशीन, सल्फर दिया गया ।