पकरीबरावां: एरूरी गांव में तेज आंधी में करकट लगी गौशाला ध्वस्त, बुजुर्ग की हुई मौत व 3 अन्य घायल
सोमवार की शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने एरूरी गांव में एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। आंधी के दौरान करकट डाला हुआ एक पक्का दीवार की झोपड़ी/गौशाला ढह गई, जिससे एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। इनमें से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग सरयुग यादव की नवादा में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।