गुरुवार को 3:00 बजे ओंकारेश्वर से 111 भक्तों की टोली अमरकंटक पहुंची जिन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना करते हुए नर्मदा परिक्रमा की।मां नर्मदा के अनन्य उपासक संत गोपाल चैतन्य ने 25 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सिद्ध तीर्थ ओंकारेश्वर से 111 नर्मदा भक्तों के साथ मां नर्मदा की पावन पैदल परिक्रमा प्रारंभ की है ।