रामगढ़ चौक: बकियाबाद गांव के तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने जाल से शव निकाला
बकियाबाद तालाब में डूबने से रविवार 10:00 बजे एक व्यक्ति की मौत हो गई।जिसकी पहचान बकियाबाद के नरेश यादव के रूप में की गई है। स्थानीय की मानें तो नरेश यादव अपना धान खेत घूम कर गांव स्थित तालाब में स्नान करने गया था।इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया।जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद जाल के सहारे शव बाहर निकाला।