हिण्डौन: कोतवाली पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे वारंटी को जाट की सराय से किया गिरफ्तार
हिंडौन कोतवाली थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी महावीर प्रसाद में बुधवार शाम 6:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनभल के निर्देशन में मय जाप्ता द्वारा न्यायालय अपर सैशन न्यायाधीश हिण्डौन सिटी से जारी गिरफतारी वारंट सरकार बनाम राजेन्द्र कोर्ट केश में वारंटी राजेन्द्र पुत्र शोभाराम जाट निवासी जाट की सराय से गिरफ्तार किया गय।