बिक्रमगंज: बिक्रमगंज में प्रगति महिला विकास स्वावलंबी सहकारिता समिति की आम सभा में 3.61 करोड़ का बजट बीडीओ ने किया उद्घाटन
बिक्रमगंज में प्रगति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड शिवपुर की वार्षिक आमसभा सोमवार 1 बजे आयोजित की गई। मां विंध्यवासिनी होटल के सभागार में हुई इस बैठक का उद्घाटन बिक्रमगंज के बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने किया। समिति की अध्यक्ष सविता देवी ने बैठक की अध्यक्षता की।