वीरपुर स्थित एसएसबी 45 वी बटालियन मुख्यालय में मंगलवार की देर शाम हर्षोल्लास के साथ लोहरी पर्व मनाया. इस अवसर पर एसएसबी 45 वी बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह ने सभी बलकर्मी एवं सभी संदिक्षा सदस्यों को लोहड़ी की हार्दिक बधाईयाँ दी गई और बताया की लोहड़ी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो सह-अस्तित्व, सामूहिक उल्लास और आपसी सौहार्द की भावना को मजबू