गलोड़: 41वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 जिलों के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गौना करौर में 41वीं राज्य स्तरीय अंडर 14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न 10 जिलों से 166 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।अश्वनी कुमार एडीपीओ हमीरपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।