जावरा: लालाखेड़ा अंडर ब्रिज पर 8 लेन एक्सप्रेस वे में हादसा, ट्रक गिरने से एक की मौत, दो घायल
Jaora, Ratlam | Sep 15, 2025 दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे जावरा 8 लेइन भूतेड़ा अंडर ब्रिज में आज सुबह 5:30 बजे एक चुकंदर से भरा हुआ ट्रक नीचे गिरा ट्रक के केबिन का हिस्सा जमीन पर गिरा और पिछला हिस्सा ब्रिज पर अटक गया हादसे में केबिन में ड्राइवर समेत तीन लोग दब गए जिनमें से एक के मौत हो गई और दो घायल गंभीर को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया है सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।