राज्य स्तर पर चयनित बालिका खिलाड़ियों राधा व रिंकू का सम्मान, मेघवाल समाज ने किया उत्साहवर्धन और दी आर्थिक सहायता
Raipur, Ajmer | Oct 24, 2025
राज्य स्तर पर चयनित बालिका खिलाड़ियों राधा व रिंकू का सम्मान — मेघवाल समाज ने किया उत्साहवर्धन, दी आर्थिक सहायता शुक्रवार शाम 5,बजे,मिली जानकारी अनुसार कालब कलां ग्राम के बावड़ी का थाक, जस्सा खेड़ा रोड स्थित लक्की आश्रम आशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को मेघवाल समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खींवल गांव की बालिका खिलाड़ी राध