खण्डार: खंडार बालेर रेंज, बिचपुरी गुजरान गांव के समीप खेतों में बाघ की मौजूदगी के संकेत, ग्रामीणों में सतर्कता
रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बालेर रेंज से जुड़े परिधीय क्षेत्र में बाघ की गतिविधि के संकेत मिलने से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। त बिचपुरी गुजरान गांव के समीप खेतों में बड़े मांसाहारी के पगचिह्न दिखाई दिए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगचिह्नों की जांच की। प्राथमिक तौर पर य