पिछोर: पिछोर मंडी में मूंगफली लेकर पहुंचे किसान, व्यापारियों ने डाक बोली की शुरू
पिछोर नगर में स्थित कृषि उपज मंडी में आज शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे मूंगफली फसल की खरीदी हुई शुभारंभ।विधायक प्रतिनिधि सुनील लोधी जी द्वारा आज किसानों एवं व्यापारियों का तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर किया स्वागत।उपस्थित व्यापारियों द्वारा अन्नदाता किसानों की मूंगफली की डॉक बोली ₹4600 से शुरुआत की गई। और अंतिम डॉक बोली 5150 रुपए तक लगाई गई।