सीतापुर: रामकोट इलाके में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
जनपद के रामकोट इलाके में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में सड़क पर जोरदार टक्कर हो गई हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घायल को उपचार के लिए सीतापुर के जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। मामले में मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।