भुसावर: घाटरी में दो भाइयों पर हमला कर किया घायल, पीड़ित ने भुसावर थाने में मामला दर्ज कराया, सीओ से कार्रवाई की मांग की
भूरासिंह पुत्र रघुपत जाटव निवासी घाटरी ने भुसावर थाने मे मामला दर्ज कराया है की वह और उसका भाई मुकेश कुमार कैलादेवी क्रेशर के पहाड़ के पीछे शिव स्टोन क्रेशर पर मजदूरी करके लौट रहे थे कि फूलसिंह पुत्र गोपाली , रोहित एवं लोकेश पुत्र फूलसिंह तथा सहदेव, दर्शन पुत्र अतरी तथा अंतरी पुत्र गोपाली निवासी घाटरी जो कि खेत की मेढ पर छुपकर घात लगाकर बैठे थे ।