कोनी पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की बहोरिक वर्मा नामक व्यक्ति निवासी ग्राम जलसों,ग्राम गतौरी कछार रोड तालाब के पास भारी मात्रा में हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बेच रहा है।सूचना पर कोनी पुलिस उक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया जहांआरोपी बहोरिक वर्मा के पास से 90 ली महुआ शराब बरामद कर जप्तकरआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमांड में पेश किया जाएगा