ढटवाल: डूगियार गांव में गिरा रिहायशी मकान, प्रशासन ने दी ₹10,000 की फौरी राहत
बड़सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली सोहारी पंचायत के डुगियार गाँव में सुरेंद्र कुमार का दो कमरों का रिहायशी मकान रविवार को गिर गया था। जिसके चलते पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है सोमवार को करीब 3:00 बजे प्रशासन की ओर से कानूनगो, पटवारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से ₹10000 की फौरी राहत और एक तिरपाल प्रदान किया गया।