गोपालगंज: यादवपुर थाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक, SHO ने दिए निर्देश
यादवपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार की दोपहर दो बजे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम के लिए उचित दिशा निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा सभी पदाधिकारी चौकन्ना होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।