गोला गोकरणनाथ: गोला नगर के कोटवारा रोड पर वरिष्ठ जनों ने नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सीसी रोड का उद्घाटन किया
गोला नगर के कोटवारा रोड पर वरिष्ठ जनों ने किया नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सी० सी० रोड का उद्घाटन।गोला नगर में 15 वें वित्त योजना से कोटवारा रोड से एमआरएफ सेंटर तक बनी सी० सी० रोड का सिल्वर सिटी एकेडमी के प्रबंधक हरमोहन खुराना ,शिक्षक राज कुमार मिश्रा ,गुरबाज सिंह ने पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की मौजूदगी में आचार्य लवकुश शास्त्री के द्वारा मन्त्रोच्चार