नौतन: दक्षिण तेल्हुआ से देशी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ गांव से पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दक्षिण तेल्हुआ निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गई है। शनिवार के दोपहर करीब तीन बजे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।