चाचौड़ा: चाचौड़ा: हाई टेंशन लाइन से कंटेनर टकराने के पुराने हादसे में पुलिस ने ड्राइवर पर मामला दर्ज किया
चाचौड़ा में हाईटेंशन लाइन से कंटेनर टकराने से हुए हादसे में जांच के बाद पुलिस ने बीते रोज अब ड्राइवर राकेश ठाकुर पर मामला दर्ज किया है 9 अक्टूबर जानकारी में फरियादी मनीष शर्मा ने कहा, 18 जुलाई 2025 को बीनागंज से मनोहर थाना राजस्थान से मुंबई जा रहे थे। करंट से इलाज के दौरान बाया हाथ और दाहिना पैर कट गए दाहिने हाथ और बाएं पैर झुलस गए थे। लापरवाही से हादसा हुआ।