विष्णुगढ़: अबुआ आवास की आस अधूरी, सहोदरी देवी बेघर, पंचायत सचिव पर पक्षपात का आरोप
विष्णुगढ़/हजारीबाग:मड़मों पंचायत की सहोदरी देवी का कच्चा मकान भारी बारिश में ढह गया। सूची में नाम होने के बावजूद उन्हें अबुआ आवास का लाभ नहीं मिला। सहोदरी देवी का आरोप है कि पंचायत सचिव की लापरवाही से जरूरतमंदों को वंचित कर पक्के मकान वालों को आवास दिया जा रहा है।