पातेपुर नगर पंचायत के कोआही गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। मौजे पर जुटे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन गैस सिलेंडर में आग पकड़ते ही विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पर गुरुवार की शाम 5 बजे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में लाखों रुपए की संपत्ति खाक हो गई है।