बालाघाट: मेन रोड से हनुमान चौक तक नगर पालिका प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान, अवैध होर्डिंग-फ्लेक्स ज़ब्त
नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे नगर में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए मेन रोड से सराफा बाजार होते हुए हनुमान चौक तक सड़कों पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग बैनर और फ्लेक्स को जप्त किया है। अभियान के दौरान तहसीलदार पटवारी, राजस्व अमला नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सड़क किनारे दुकानदारों को चेतावनी दी है।