सतपुली: शिक्षक नरेंद्र कनपुणिया ने हंस इंस्पायरिंग एजुकेटर अवार्ड मिलने पर संस्था का जताया आभार, आज 5:00 बजे दिन रविवार
हंस फाऊंडेशन सतपुली के द्वारा 25 शिक्षकों को हंस इंस्पायरिंगएजुकेटर अवार्ड मिलने पर नरेंद्र कनपुणिया ने आभार जताया और कहा कि यह संस्था शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है उन्होंने अवार्ड मिलने पर संस्था के संस्थापक भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार जताया और कहा ऐसे कार्य से लोगों को प्रोत्साहन मिलता है और आने वाले शिक्षकों को