सीहोर: जिले की जावर को मिली बड़ी सौगात, विधायक ने 9 किलो मीटर लंबी बनने वाली सड़क का किया भूमि पूजन। जिले की जावर को बड़ी सौगात मिली है विधायक ने बड़ी सौगात देते हुए 9 किलोमीटर लंबी बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया है, 20 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में स्थान के लोग जनप्रतिनिधि मौजूद राय विधायक ने सभी को संबोधित किया।