सिवनी: अतिवृष्टि से गिरा मकान, कलेक्टर साहब! सरपंच-सचिव ध्यान नहीं दे रहे
Seoni, Seoni | Sep 16, 2025 16 सितंबर दिन मंगलवार को जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम गंगाई निवासी सालक राम पटेल जनसुनवाई में पहुंचा जहां कलेक्टर से बोल सुनो कलेक्टर साहब अतिवृष्टि के चलते मेरा मकान 2 साल पूर्व गिर गया सरपंच सचिव नहीं दे रहे ध्यान. जिला कलेक्टर ने फरियादी की सुनते हुए तत्काल जिला पंचायत के अधिकारियों को मामले की जांच कर संज्ञान लेने के आदेश दिए