कटंगी: रेस्टोरेंट में अज्ञात ने लगाई आग, संचालक को ₹1 लाख का नुकसान, एफआईआर दर्ज
कटंगी से बोनकट्टा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित नाईट फैमिली रेस्टारेंट में किसी अज्ञात शरारती तत्व ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे रेस्टोरेंट संचालक को करीब 01 लाख रुपए की क्षति पहुंची है। संचालक ने थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। संचालक को जिस व्यक्ति पर घटना को अंजाम देने का संदेह है उसके द्वारा संदेही का भी नाम पुलिस को बताया है।