आज बुधवार श्याम करीब 5: बजे कुम्हेर कस्बा सेड का मढ मोहल्ला निवासी चंद्रपाल जाटव को खेत में जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई परिवारजन चंद्रपाल के सबको कुम्हेर अस्पताल लेकर पहुंचे जान चिकित्सकों ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया, कुम्हेर थाना के एसआई गोविंद शर्मा ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार में पहुंचा दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी