शिमला शहरी: नोफल ट्रस्ट ने शिमला से चंबा-तीसा के लिए राहत सामग्री भेजी, तिरपाल, कंबल और राशन प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया
नोफल एक उम्मीद चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरमीत ने शिमला में बताया कि आपदा आने के बाद से लेकर अब तक संस्था ने ढाई करोड़ रुपये का राहत कार्य किया है। सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर यह आंकड़ा पांच करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुका है। संस्था का कहना है कि राहत सामग्री भेजने का कार्य लगातार जारी है।आज चंबा,तीसा के लिए राहत सामग्री भेजी गई है।