मिहींपुरवा: मिहिंपुरवा बूढ़ेस्वर नाथ मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक, पांडवकालीन मंदिर में दीपावली पर उमड़ा जनसैलाब
महादेवा स्थित बाबा बूढ़ेस्वर नाथ मंदिर में दीपावली महापर्व पर लाखों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। सोमवार सुबह से ही मंदिर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई।यह मंदिर जिले के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार के मजरा महादेवा में स्थित है। पांडवकालीन माने जाने वाले इस मंदिर को बाबा बूढ़ेस्वर नाथ के नाम से जाना जाता है।