पन्ना: पन्ना में बेरोजगार युवाओं की आतिशबाजी की दुकान बनी आकर्षण का केंद्र
Panna, Panna | Oct 21, 2025 पन्ना नगर में दिवाली की धूम रही लोगों ने जमकर ख़रीदी की बजार भी ग्राहकों से गुलजार रहे वहीं पटाखों की दुकानों मैं भी जमकर भीड़ रही पन्ना नगर के पॉलीटेक्निक मैदान मैं 64 दुकानें लगी हुई सभी दुकानों मैं लगभग दो से तीन लाख के पटाखे रखें हुए थे पटाखों की दुकान मैं लगभग दो करोड़ की बिक्री का अनुमान है वहीं एक दुकान अपने नाम के कारण आर्कषण का केंद्र रही।