सीहोर: जिले की अहमदपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। चार जुआरियों को पकड़ 7390 जप्त किया। एसपी कार्यालय ने बताया कि जिले की अहमदपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जुआरियों की फड़ पर दबिश देकर चार जुआरी को पकड़ा है उनके कब्जे से 7390 जब तक किए हैं साथ ही तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब तक की है जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है