हाजीपुर: हाजीपुर साइबर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के ₹45000 वापस दिलाए
वैशाली पुलिस मुख्यालय से प्रेस रिलीज जारी करके शनिवार को रात लगभग 8:00 बजे बताया गया वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र खरौना निवासी प्रकाश कुमार मुदुगल के बैंक खाते से ₹45000 फ्रॉड कर लिया गया था। फ्रॉड की गई कुल राशि साइबर थाना हाजीपुर वैशाली के द्वारा होल्ड करो वापस कराया गया।