सोरांव: बहरिया के धमौर निवासी रोहित ने मैराथन में तीसरा स्थान प्राप्त किया, माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
बुधवार को मैराथन दौड़ में बहरिया विकास खण्ड के धमौर गांव के रोहित सरोज ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्लाक एवं गांव का नाम रोशन किया। मिली जानकारी के अनुसार रोहित सरोज की प्रारम्भिक शिक्षा और प्रशिक्षण क्षेत्रीय कॉलेज केबीएम कमलानगर से हुई ।रोहित के पिता संतलाल किसान है एवं माता शान्ति देवी गृहणी। सन्तलाल के दो बेटे एवं दो बेटियां है। बड़ा बेटा कमलेश सेना में है।