माधौगढ़: युवा भक्तगणों ने नवरात्रि शुरू होने से पहले भैरव बाबा मंदिर पर साफ-सफाई और सजावट शुरू की
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर में भैरव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध मंदिर पर 35वा मातारानी का जागरण किया जायेगा,जिसको लेकर युवा भक्तगणों के द्वारा आज दिन रविवार समय 5 बजे से ही साफ सफाई और मंदिर की सजावट शुरू कर दी गई है,बतादे की इस मंदिर पर दूर दराज से भक्त गण आते है जिनकी मानो कामना पूर्ण होती है,20 से 25 लोग समिति में कार्य करते है।