पाटन: खजूरी गांव में लगा यात्रा मेला
Patan, Palamu | Sep 15, 2025 पाटन प्रखंड के नया जयपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में जितिया पर्व के पारण के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा मेले का आयोजन किया गया जहां पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हुआ मौके पर नया जयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता दलबल के साथ सुरक्षा को लेकर मेले में मौजूद थे।