मनकापुर: मनकापुर के बुटहा गांव में दो भैंसों की अचानक मौत, पोस्टमार्टम से होगा मौत के कारण की जांच
Mankapur, Gonda | Sep 30, 2025 मनकापुर के बुटहा गांव में पशुपालक नीबर प्रसाद द्विवेदी की दो भैंसें अचानक मौत का शिकार हो गई। पहले एक भैंस छटपटाकर गिरी और मर गई, लगभग एक घंटे बाद दूसरी भैंस की भी समान हाल में मौत हो गई। घटना से पशुपालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। लेखपाल ने मुआवजे का आश्वासन दिया है। मंगलवार 2 बजे पशु चिकित्साधिकारी ने बताया PM रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।