लालगंज: कंजहित में स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी पर खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों से लगाई गुहार
आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कंजहित में स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी पर सोमवार को खाद की किल्लत से परेशान चेवार के किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि खाद के अभाव में उनकी फसलें खराब हो रही हैं । उन्होंने कई बार सोसाइटी का चक्कर लगाया लेकिन यूरिया खाद नहीं मिल पाई। किसानों का कहना है कि कई बार सोसायटी का चक्कर लगाया।