चौमूं: काला डेरा सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत, बीमार पिता ने भी दम तोड़ा
Chomu, Jaipur | Sep 17, 2025 17 सितंबर दिन बुधवार शाम 2:30 बजे सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत के बाद बेटों की मौत के सदमे में बीमार पिता ने भी दम तोड़ा हस्तरेना में गमगीन माहौल में एक ही चिता पर बाप व दोनों बेटों का हुआ अंतिम संस्कार हर आंख हुई नम पिता ने भी 4 घंटे बाद तोड़ा दम।