गुराबंदा: भालकी में झामुमो पंचायत कमेटी ने सोमेश चन्द्र सोरेन का किया स्वागत, उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
गुराबन्दा प्रखंड के भालकी पंचायत में झामुमो नेता एवं दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत के कन्यालुका स्थित क्लब भवन में आयोजित हुआ, जहां झामुमो भालकी पंचायत कमेटी ने सोमेश चन्द्र सोरेन का अभिनंदन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।