माण्डलगढ़: मांडलगढ़ पुलिस ने नवजात शिशु को जंगल में लावारिस छोड़ने का किया खुलासा, मां और पिता को किया गिरफ्तार
मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड महादेव मंदिर के पास जंगल में करीब 20 दिन के नवजात शिशु को पत्थरों से दबाकर और मुंह में फेवीस्टिक लगाकर छोड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल शिशु को तुरंत एमजीएच भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी धर्मेंद्रसिंह यादव के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।