बाप: इन्वेंटर चोरी की वारदात में फरार आरोपी हजूर को गिरफ्तार किया गया, पुलिस थाना बाप का टॉप टेन वांटेड 18 माह से था फरार
Bap, Jodhpur | Sep 19, 2025 इन्वेंटर चोरी की वारदात में फरार आरोपी हजूर गिरफ्तार पुलिस थाना बाप का टॉप टेन वांटेड 18 माह से था फरार। कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में सम्पति संबंधित अपराधों में खुलासे, बरामदगी तथा वांछित अपराधियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।