बैतूल नगर: वार्ड पार्षद का पुतला फूंकने पर युवक की पिटाई, चुन्नी ढाणा का मामला
बैतूल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चुन्नी ढाना में खराब सड़क को लेकर नागरिकों के द्वारा विजेंद्र गोह के तत्वाधान में तीन माह पहले पुतला फुका गया था जिसकी रंजिश रखते हुए सोमवार को शाम 4:00 बजे तीन युवकों ने विजेंद्र गोहे के साथ जमकर मारपीट कर ली गई जिसकी शिकायत गंज थाने में की गई।