घंसौर: गणेश चौक से झंडा चौक गली तक कचरे का लगा अंबार
Ghansaur, Seoni | Oct 28, 2025 घंसौर मुख्यालय के गणेश चौक से झंडा चौक गली पर लगा कचरे का अंबार घंसौर ग्राम पंचायत द्वारा रोड से कचरा ना उठाने के कारण,लगा गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां नहीं की जा रही साफ-सफाई जगह-जगह रोड में पड़ा कचरा वार्ड वासियों द्वारा शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही साफ सफाई