तोशाम: देवसर से तोशाम तक, माता के भक्त कपिल डेमला ने हाथ पर अखंड ज्योति जलाकर की तपस्या
Tosham, Bhiwani | Sep 30, 2025 मन में आस्था हो तो इंसान कितना भी कठिन से कठिन दुख दर्द सह लेता है, जिसके चलते आस्था के साथ कड़ी से कड़ी तपस्या कर लेता है। नवरात्रि के दौरान तोशाम निवासी युवक कपिल डेमला ने ऐसी ही तपस्या माता रानी में आस्था जताते हुए की है। उल्लेखनीय है कि वैसे तो तोशाम निवासी कपिल डेमला सन 2007 से तकरीबन हर बार नवरात्रि सप्तमी के दिन सुबह से लेकर शाम तक निरंतर।