सुल्तानपुर: सुलतानपुर जिले में विजेथुआ महावीरन धाम का मकड़ी कुण्ड – जहां हुआ था कालनेमि का वध
सुलतानपुर। जिले का प्रसिद्ध पौराणिक स्थल विजेथुआ महावीरन धाम अपनी आस्था और ऐतिहासिक मान्यताओं के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। यहां स्थित मकड़ी कुण्ड से जुड़ी कथा का उल्लेख रामायण काल से मिलता है, जब महाबली हनुमान जी ने रावण द्वारा भेजे गए राक्षस कालनेमि का वध इसी स्थल पर किया था। मान्यता के अनुसार, लंका के युद्ध के दौरान जब रावण के पुत्र मेघनाद ने लक्ष्मण जी